Selected By : Awadhesh Singh


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध शराब को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अवैध शराब पीने से मौत होने पर इसके निर्माण में शामिल लोगों को मौत की सजा हो सकती है. मंत्री ने कहा कि राज्य के आबकारी कानून में संशोधन करने का फैसला किया गया है.

राज्य के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अवैध रूप से बनाई गई शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने के प्रयास के तहत ऐसे लोगों को मौत की सजा देने के प्रावधान को मंजूरी दी गई है.

मंत्री ने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में इस कानून में आजीवन कारावास और मौत की सजा के प्रावधानों को जोड़ने को मंजूरी दे दी गई.उन्होंने बताया कि आबकारी कानून 1910 के मौजूदा विभिन्न प्रावधानों को और मजबूत किया गया है. साथ ही मौजूदा 

परिस्थितियों के हिसाब से उनमें कुछ नई चीजें जोड़ी गई हैं.

मंत्री ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई शराब पीने से हुई मौतों के मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया गया है.

 श्री  लोकभवन, लखनऊ में प्रदेश सरकार के 6 महीने पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि योगी सरकार के 6 महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने अपने कामकाज का लेखा जोखा पेश किया. योगी ने कहा कि पिछले 6 महीने में उनकी सरकार ने अपराध पर रोक लगाई है और किसानों का कर्ज माफ किया है.

http://aajtak.intoday.in/story/yogi-adityanath-hooch-death-penalty-cabinet-liquor-1-953456.html


Location : Lucknow, Uttar Pradesh, India Date : 2017-09-21 00:22:55 Awadhesh