Selected By : Awadhesh Singh





उत्तर कोरिया पर नकेल कसते हुए अमेरिका ने मंगलवार को उसके 8 बैंकों और 26 बैंक कर्मियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के वित्तमंत्री स्टीवन न्यूशिन ने एक बयान में कहा है कि इस कार्रवाई से हम उत्तर कोरिया को कोरियाई प्रायद्वीप से पूरी तरह अलग-थलग करने की रणनीति में एक कदम और आगे बढ़े हैं। ताजा प्रतिबंध से इन बैंकों और इनके कर्मियों की संपत्ति और उनके हित को पर रोक लगा दी गई है।


बता दें कि इन दिनों नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु परीक्षणों को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ नॉर्थ कोरिया अपने परीक्षणों को रोकने के लिए तैयार नहीं, तो दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंधों का शिकंजा कसने के साथ ही उसे गंभीर नतीजे भुगतने की लगातार चेतावनी दे रहा है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के रक्षा सचिव बोले- नॉर्थ कोरिया संकट को कूटनीतिक तरीके से हल करना चाहता है US

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को अमेरिका द्वारा युद्ध की घोषणा का दावा किया और इसका माकूल जवाब देने की धमकी भी दी। यही नहीं उत्तर कोरिया ने डोनाल्ड ट्रंप को इसकी कीमत चुकाने की भी धमकी दी। 

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस बात को याद रखेगी कि अमेरिका ने युद्ध की धमकी दी। इस धमकी के बाद अब हम अमेरिकी फाइटर प्लेन को तब भी निशाना बना सकते हैं जब वो हमारे क्षेत्र में नहीं होगा। हालांकि, अमेरिका ने उत्तर कोरिया के दावे को बेतुका करार दिया है।



Location : White House, Pennsylvania Avenue Northwest, Washington, DC, United States Date : 2017-09-26 23:05:32 Awadhesh