Selected By : Awadhesh Singh


दुर्गापूजा को देखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) राजधानी और दूरंतो ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल मेन्यू लेकर आया है। यही नहीं, पूर्वी भारत के किसी भी बड़े स्टेशन के फूड प्लाजा में खाना आर्डर करने पर साथ में कोई ड्रिंक या गुलाब जामुन मिल सकता है। आईआरसीटीसी ने सभी बड़े स्टेशनों के फूड प्लाजा को निर्देश दिया है कि वे अपने आउटलेट को कुछ इस तरह से बनाएं कि ग्राहकों को दूर्गा पूजा का एहसास हो। 

आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर (पूर्व) देबाशीष चंद्रा ने कहा, 'हमने फूड प्लाजा को निर्देश दिया है कि वे पूजा के दौरान विशेष और पारंपरिक आइटम तैयार करें। कर्मचारियों को भी कहा गया है कि वे ग्राहकों का स्वागत करें और उन्हें दुर्गा पूजा की बधाई दें। इसी तरह के आदेश ई-केटरिंग के जरिये खाना देने वाले वेंडर्स को भी दिया गया है। हमने हावड़ा के बेस किचन में ट्रेन के अंदर स्पेशल मेन्यू देने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।' 

बता दें, यह स्पेशल मील पांच ट्रेनों हावड़ा और सियालदाह राजधानी, हावड़ा और सियालदाह से नई दिल्ली जाने वाली दूरंतो, हावड़ा-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस, सियालदाह -पुरी दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा-दीघा एसी एक्सप्रेस में दिया जाएगा। सप्तमी के दिन यात्रियों को शाही मुर्ग / पनीर कोर्मा, हरी मटर और घी के साथ मूंग दाल, सुल्ताना पुलाव/रोटी और आइस क्रीम दिया जाएगा।


Location : Noida,Uttar Pradesh,India Date : 2017-09-20 23:37:54 Awadhesh