Selected By : Awadhesh Singh


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहिंग्या मामलें में बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं है और ना ही उन्होंने शरण ली है। वे अवैध प्रवासी हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि जब म्यामां रोहिंग्या समुदाय के लोगों को वापस लेने के लिए तैयार है तो कुछ लोग उनके निर्वासन पर आपत्ति क्यों जता रहे हैं। रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालने में कोई नहीं रोक सकता:


राजनाथ ने कहा, केंद्र सरकार अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, लेकिन हमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के साथ सहानुभूति भी है, जिन्होंने भारत में शरण ली है। 

इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों ने भूतपूर्व में कहा था कि रोहिंग्या भारत में अवैध रूप से रह रहे शरणार्थी हैं और इन्हें देश छोड़कर जाना पड़ेगा। 

http://www.punjabkesari.in/national/news/rohingya-crisis-rajnath-singh-bangladesh-afghanistan-679850


Location : New Delhi, Delhi, India Date : 2017-09-21 00:26:28 Awadhesh